राजातालाब: राजातालाब में मॉल के कर्मचारी को सांप ने काटा, हुई मौत
वाराणसी के राजातालाब स्थित एक मॉल में काम करते समय सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गई। आपको बता दें कि कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका (ककरहवा) गांव निवासी अजय पटेल को मंगलवार देर रात अस्पताल में मृत घोषित किया गया। जानकारी के अनुसार, अजय पटेल प्रतिदिन की तरह राजातालाब के मॉल में काम पर गए थे। कुछ सामान हटाते समय उनकी उंगली में सांप ने काट लिया।