मंदसौर: रेवास देवड़ा रोड की पुलिया, पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया पर रेलिंग नहीं होने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा#jansamasay
मंदसौर रेवास देवड़ा रोड की पुलिया एवं पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया पर रेलिंग नहीं होने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा नहीं दे रहा है कोई जिम्मेदार ध्यान,बिना मुंडेर के कुएं में गिरने के कारण नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक कुएं में कार गिर गई थी जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी, एवं पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो रही है जिम्मेदार कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं,