पीथमपुर: पीथमपुर में 'रोड़ नही तो टोल नही' का पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन, खराब सड़क सुधारने की रखी मांग #jansamasya
Pithampur, Dhar | Sep 18, 2025 पीथमपुर से गुजरने वाले महू-नीमच मार्ग की खराब हालत को लेकर सामाजिक संगठनों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने टोल प्रबंधन को सड़क सुधारने के लिए अल्टीमेटम दिया है। संगठनों का कहना है कि करीब 19 किलोमीटर सड़क की हालत बेहद खराब है, ऐसे में टोल वसूली क्यों की जा रही है।