भरनो प्रखंड के अमलिया के छापर टोली इलाके में 16 जंगली हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है जिस कारण ग्रामीण भय के साए में जीने को विवस है जंगली हाथियों के झुंड को बीते रात वन विभाग की टीम के द्वारा तिलसेरी की ओर खदेड़ दिया गया था परंतु शुक्रवार सुबह फिर से हाथियों का झुंड भरनो क्षेत्र में प्रवेश कर गया व सूपा महुवा टोली के पतरा में डेरा जमाये हुए है।