कायमगंज: कायमगंज रेलवे स्टेशन के पास मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत, परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान की
कायमगंज रेलवे स्टेशन के पास एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। तभी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव नगला उम्मेद निवासी 48 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में शव की पहचान की। मंडी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।