हंटरगंज के बेदौली गांव में सोमवार को सुबह 8:00 बजे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरुद्ध विरोध आक्रोश प्रकट किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के मनमानी और लापरवाही के कारण पिछले 7 माह से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। कई बार विभाग से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग किया गया। लेकिन इस दिशा में कोई कम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों में आक्रोश है।