रायपुर: रायपुर में अग्निवीर बनकर लौटे फौजी का क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
रायपुर 22 अप्रैल रायपुर के सरेवड़ी गांव में अग्निवीर बनकर लौटे युवक का रायपुर बस स्टैंड पर गांव के लोगों ने ऐसा भव्य स्वागत किया कि किसी नेताजी की रैली और जुलूस भी फीका पड़ जाए . डीजे, ढोल और बाजे के साथ गगन भेदी नारों भारत माता की जय, वन्देमातरम, इंकलाब जिंदाबाद, जय जवान, जय किसान जैसे नारों से अग्निवीर उदय सिंह चौहान को ओपन जीप में फूलों की वर्षा के बीच उ