खंडवा: कृषि भूमि में डूब से फसल और वृक्षों को नुकसान, किसान ने कलेक्ट्रेट में सुनाई पीड़ा
मंगलवार दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम सेमल्या के किसान दुलीचंद ने अपनी गहरी पीड़ा अधिकारियों के सामने रखी। उन्होंने बताया कि उनकी कृषि भूमि पर भाम मध्यम सिंचाई परियोजना का डुब प्रभाव पड़ा, जिससे उनके 450 फलदार पौधे और 160 सागवान के वृक्ष पूरी तरह से खराब हो गए हैं। फल सड़ गए और पेड पीले पड़कर सूखने लगे।