आज शनिवार को दोपहर 12.30 बजे के करीब दुमका के अग्रसेन भवन में पिटारा द्वारा एक दिवसीय विन्टर पॉप एक्जिविशन का आयोजन किया गया। एक्जिविशन का उद्घाटन जामा विधायक लुईस मरांडी ने किया। इसमें दुमका सहित रानीगंज, दुर्गापुर, धनबाद, आसनसोल, देवघर व कोलकाता से आई महिलाओं द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए। एक्जिविशन में फैन्सी कपड़े, ज्वेलरी, होम डेकोर आदि था।