घंसौर: पारंपरिक मड़ई मेला शुरू
Ghansaur, Seoni | Oct 26, 2025 घंसौर के बरेला में पारंपरिक मड़ई मेला शुरू:अहीर नृत्य और दिवारी गायन ने दर्शकों को आकर्षित किया सिवनी जिले के घंसौर जनपद के बरेला में पारंपरिक मड़ई मेले का आयोजन किया गया। दीपावली के बाद जिले में ऐसे मड़ई मेलों की शुरुआत हो चुकी है।मड़ई का शुभारंभ चंडी माता की पूजा-अर्चना के साथ हुआ मड़ई में पारंपरिक अहीर नृत्य और दिवारी गायन की प्रस्तुतियां दी गईं।