अमरपुर: छठ महापर्व की प्रसादी लेकर ससुराल जा रहे दामाद की बाइक पेड़ से टकराई, मौके पर हुई मृत्यु
Amarpur, Banka | Oct 28, 2025 अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगम्मा मोड़ के समीप एक बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें बाइक चालक नारायणपुर सजोर निवासी हीरा हरिजन की मौत हो गई।