देसूरी: ग्रामीणों ने परिवार से बिछड़ी दो बालिकाओं को मिलाया, सोशल मीडिया पर मिली जानकारी, परिजन पहुंचे बालिकाओं को लेने
Desuri, Pali | Nov 3, 2025 दो नाबालिग बहनें परिवार से बिछड़ीं: देसूरी-घाणेराव में ग्रामीणों ने परिजनों से मिलाया देसूरी और घाणेराव क्षेत्र में परिवार से बिछड़ीं दो नाबालिग बहनों को ग्रामीणों की मदद से उनके परिजनों से मिलाया गया। ये बालिकाएं करीब 10 किलोमीटर पैदल भटकने के बाद घाणेराव पहुंची थीं, जहां ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित आश्रय दिया। ज