दूधमटिया में सिद्धू-कान्हू संथाल समिति की बैठक में 5 जनवरी को सोहराय मिलन समारोह मनाने का निर्णय, जोर-शोर से शुरू हुई तैयारियां। ऐतिहासिक दूधमटिया मैदान में आगामी 05 जनवरी को प्रखंड स्तरीय सोहराय मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर रविवार को दूधमटिया में सिद्धू-कान्हू संथाल समिति की एक महत्वपूर्ण बैठेक की गई।