लौरिया: लौरिया के लिपनी गांव में चार भाइयों का घर जलकर राख, प्रशासन ने जल्द सहायता का दिलाया भरोसा
लौरिया के लिपनी गांव में चार भाइयों का घर जलकर राख, प्रशासन ने दिलाया जल्द सहायता का भरोसा।धोबनी पंचायत के लिपनी गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक लगी आग ने तबाही मचा दी। एक ही आंगन में रहने वाले चार भाइयों—नितेश तिवारी, मुन्ना तिवारी, वीरेंद्र तिवारी और हृदयानंद तिवारी—का पूरा घर देखते ही देखते राख में बदल गया।