कर्वी: मानिकपुर के कौबरा निवासी व्यक्ति ने घर के सामने नाली बनवाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा
मानिकपुर के क़ौबरा निवासी ग्रामीण लवलेश घर के सामने नाली बनवाये जाने की मांग कर आज सोमवार की दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा है। ग्रामीण लवलेश ने बताया कि घर के सामने बने विद्यालय से निकला गंदा पानी उनके घर के सामने बहता है, जिससे गंदगी का माहौल बना रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई बार मामले से अवगत कराया गया है।