बैरिया: पत्नी पर अवैध संबंध, मारपीट व धमकी का आरोप, फुलझरिया गांव के धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता ने लगाया आरोप
बैरिया थाना क्षेत्र के फुलझरिया गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता (28 वर्ष) ने थाना में लिखित आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में बताया गया है कि उनकी शादी 12 जुलाई 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से अंशु कुमारी उर्फ अंशु देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में पत्नी का व्यवहार परिवार के प्रति खराब होने लगा।