राठ: जराखर गाँव से हमीरपुर मुख्यालय तक सैकड़ों किसानों ने 20 घंटे बिजली की मांग को लेकर पैदल प्रदर्शन स्थगित किया
Rath, Hamirpur | Sep 20, 2025 राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के जराखर गांव से हमीरपुर जिला मुख्यालय तक जाने वाली सैकड़ों किसानों की पैदल यात्रा राठ कस्बे में विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिए गए आश्वासन पर स्थगित कर दी गई है।