पेण्ड्रा रोड गौरेला: गौरेला पेंड्रा से बिलासपुर मुख्यमार्ग पर शनिवार को जोड़ा तालाब गांव के पास फिर लंबा जाम, घंटों यात्री हुए परेशान
रायपुर से सीमेंट लेकर पेंड्रा की ओर आ रही एक भारी ट्रेलर अचानक बीच सड़क पर ब्रेकडाउन हो गया। ट्रेलर के सड़क के बीच में खराब हो जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।छोटे वाहन जैसे बाइक और कारें किसी तरह किनारे से निकलने का प्रयास करते दिखे, लेकिन बड़े वाहन और यात्री बसें जाम में पूरी तरह अटक गईं।