बलौदाबाज़ार: जोगी द्वीप में आदिवासी समाज द्वारा 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित, सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी हुए शामिल
वैवाहिक कार्यक्रम में आज सभी वर पारंपरिक बैलगाड़ियों से बारात लेकर आए।अर्जुनी से निकली बारात के आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण बचाना,परंपरा निभाना और समाज में एकता लाना था।बारात अर्जुनी से खमरिया होते हुए जोगी द्वीप पहुंची। जिसमें सभी बाराती आदिवासी परिधान में शामिल हुए। वर पारंपरिक बैलगाड़ियों में सवार होकर पहुंचे। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए