कांसाबेल: Nh43 से सटे लमडाँड़ के जंगल में निकले हाथी घण्टो इंतेज़ार कर वन विभाग ने कराया हाईवे क्रास
नेशनल हाईवे से सटे लमडाँण के जंगल में हाथी देखा गया सूचना पर वन अमला मौके पर पहुचा दो हाथी कभी सड़क की ओर आते तो कभी अंदर जंगल की ओर घुस जा रहे थे इस दौरान राहगीरों और ग्राम वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई वन विभाग भीड़ को समझाती रही की हाथी के पास न जाए वहीं यातायात को भी कुछ समय के लिए रोका गया सुनसान मौहोल पाकर हाथी हाईवे को क्रॉस किया और टोंगरी पारा चिरोड