शाजापुर: लक्ष्मी नगर में खेलते समय 3 वर्षीय बच्चे के गले में फंसा 5 रुपये का सिक्का, डॉक्टरों ने बचाई जान
शाजापुर के लक्ष्मीनगर में एक3वर्षीय बच्चे के गले में खेलते समय 5 रुपये का सिक्का फंस गया।यह हादसा शुक्रवार शाम करीब6से7बजे के बीच का हे।बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल ले कर पहुंचे,जहां डॉक्टरों की तत्परता से बच्चे की जान बच गई फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।परिजनों ने डॉक्टरों का आभार माना