तरबगंज: वजीरगंज के रायपुर में ससुराल में हुई मारपीट में घायल अधेड़ की मौत, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम, 5 नामजद
वजीरगंज के रायपुर में शादी समारोह में मंगलवार को ससुराल आए अधेड़ शिवदास सिंह मारपीट में घायल हो गए थे जिनकी बुधवार शाम को मौत हो गई। पत्नी निशा सिंह ने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी के अनुसार वो अपने पति के साथ रायपुर स्थित अपने भाई की 22नवंबर को शादी में आई थी