आनंदपुरी: औद्योगिक क्षेत्र परतापुर में ब्लाइंड मर्डर प्रकरण, ढाबे पर स्पीकर बंद करने को लेकर विवाद में हत्या, चौथा आरोपी गिरफ्तार
गढ़ी थाना क्षेत्र के रीको औद्योगिक इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर में फरार चल रहा चौथा आरोपी महेंद्र उर्फ माही खराड़ी को भी पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले तीन आरोपी पंकज, राहुल और रमेश उर्फ रामा गिरफ्तार हो चुके हैं। 13 सितंबर को रीको इलाके में आनंदपुरी निवासी विकास भाटिया का शव मिला था