मढ़ौरा: मढ़ौरा थाना परिसर में पेड़ गिरने से मालखाने की वस्तुओं को हुआ नुकसान
मढ़ौरा थाना परिसर में स्थित जलेबी का पेड़ अचानक गिर गया जिससे थाना परिसर में रखे मालखाना के वस्तुओं को भाड़ी नुकसान पहुंचा है। बुधवार की सुबह ग्यारह बजे थानाध्यक्ष के बताया कि अचानक पेड़ के गिरने से मालखाना के वस्तुओं को नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में वनविभाग को सूचित किया गया है प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुरूप कार्रवाई होगी ।