हमीरपुर मुस्करा ब्लाक के गांव हुसैना निवासी गणेश शंकर की के सी सी गहरौली साधन सहकारी समिति के सचिव जिद के चलते खतौनी खसरा प्रदान करने के बावजूद भी नहीं बना रहा ।किसान गणेश शंकर का बेटा असमंजस ने मौदहा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस ने गुहार लगाई है। यह जानकारी शनिवार को एक बजे मिली है।