फतेहपुर: मच्छोट के जखबड़ में पटवार सर्कल का कार्य शुरू होने पर लोगों ने जताई खुशी, कहा- परेशानी से मिली निजात
फतेहपुर के अनोह पटवार सर्कल मानगढ़ में कार्यरत था लेकिन भवन क़ी स्थिति खराब होने कारण उसे धमेटा से संचालित किए जाना लगा. इसी बिषय पर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मच्छोट पंचायत प्रधान हरपाल सिंह व अन्य ने बताया उक्त पटवार सर्कल अनोह क्षेत्र क़ी जनता के लिए बनाया गया था जिसका संचालन भी अनोह क्षेत्र में ही होना चाहिए था लेकिन उसे मानगढ़ स्थित कर दिया गया था.