कुटुंबा: साड़ी एवं बदरपुर गांव में 59 लाख 92 हजार की लागत से वर्क-शेड सह सामुदायिक भवन का होगा निर्माण, ग्रामीणों में हर्ष
कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत मटपा पंचायत के साड़ी गांव में तथा कुटुंबा पंचायत के बदरपुर गांव में वर्कशीट सह सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना है. निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल औरंगाबाद द्वारा निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.