राघोगढ़: धरनावदा और भुलाए गांव के बीच कार पलटी, 2 की मौत, 8 घायल, पुलिस जांच जारी
गुना में राघोगढ़ ब्लॉक की धरनावदा थाना के धरनावदा और भुलाए गांव के बीच 20-21 दिसंबर रात बोलेरो कार पुलिया में पलट गई। कार में महिलाओं सहित 10 लोग बैठे थे। जिनमें एक एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी भुलाए गांव में दस्टोन कार्यक्रम में देर रात वापस लौट रहे थे। आठ घायल लोगों का उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।