सांगानेर: जयपुर विकास प्राधिकरण ने दुकानों और मकान के साथ-साथ भगवान शिव को थमाया नोटिस, मंदिर की दीवार पर चस्पा किया नोटिस
वैशाली नगर इलाके में जयपुर विकास प्राधिकरण ने दुकानों और मकानों के साथ शिव मंदिर को भी अतिक्रमण का नोटिस दिया है। वही इस नोटिस को लेकर पिछले कुछ दिनों से लोगों में चर्चा हो रही है वही मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने नोटिस को लेकर चर्चा की। दरअसल जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस सीधे शिव मंदिर के नाम से दीवार पर चस्पा किया गया।