नौगांव: नौगांव में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, जमकर हुई आतिशबाजी!
नौगांव में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया दीपावली के अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई 20 अक्टूबर को शाम से देर रात तक आतिशबाजी का क्रम जारी रहा 8:00 बजे तक पूजा अर्चना के बाद सभी लोग दीपावली के त्यौहार को मनाने में जुट गए देर रात 11:00 तक आतिशबाजी का क्रम जारी रहा लोगों ने घरों को फूल मालाओं लाइटों एवं दीपक जलाकर सजाया था !