नागौर: नागौर जिले के चार थानों में सीआई को थानाधिकारी के रूप में लगाया गया, एसपी ने जारी किए आदेश
Nagaur, Nagaur | Sep 16, 2025 नागौर एसपी मृदुल कछावा ने एक आदेश जारी कर जिले के चार पुलिस थानों में सीआई को थानाधिकारी लगा दिया। एसपी मृदुल कच्छावा द्वारा जारी आदेश मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे सामने आया। पुलिस थाना जसनगर, पांचौड़ी, कुचेरा व श्रीबालाजी में सीआई को थानाधिकारी लगाया गया है। इन सभी थानों में पहले सब इंस्पेक्टर थाना अधिकारी लगे थे।