भाटापारा: मारपीट मामले में फरार एक आरोपी को भाटापारा शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भाटापारा शहर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की 12 अक्टूबर 24 को अपने साथी के साथ शराब लेने शराब दुकान गया।इसी दौरान मुख्य मार्ग में सुरेंद्र,लाला और संजय आये और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे मना करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट किया गया।शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विबेचना में लिया ।