पडरौना: चैतीमुसहरी में प्रेम विवाह के बाद बढ़ा तनाव, झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम, जीवन लीला समाप्त, पुलिस जांच में जुटी
कुशीनगर के कोतवाली पड़रौना क्षेत्र के चैती मुसहरी गांव में जहां 16 वर्षीय किशोरी ज्योति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि ज्योति ने कुछ महीने पहले ही मनिकौरा निवासी भोला प्रजापति से प्रेम विवाह किया था।बीते दिन भोला ने उसे अपने घर बुलाया…दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ..और ज्योति घर लौटी और फंदे से लटकर कर जान दे दी