गनाेड़ा: सुंदनी गांव में शाम को ₹500 खाद की बिक्री पर हंगामा, आक्रोशित किसानों ने दुकान के बाहर रात को धरना दिया
सुंदनी गांव में बस स्टेशन पर स्थित मेसर्ज परेश कुमार/ गोविंद कलाल की दुकान पर शनिवार शाम को कुछ लोग खाद खरीदने के लिए जाने के दौरान 500 रूपये खाद बिक्री पर हंगामा हो गया। रात 9 बजे मिली जानकारी अनुसार देखते हि देखते बड़ी संख्या मे दर्जनों गावों युवा और किसान पहुंचने और ₹500 खाद बेचने का आरोप लगाते हुए व्यापारी से सवाल जवाब कर रात्रि मे हि धरने पर बैठ गए हे।