कटकमसांडी: दीपावली में कटकमसांडी का बाजार गुलजार रहा
कटकमसांडी:दीपावली के मौके पर कटकमसांडी का बाजार रौनक से भर गया है। मिट्टी के दीये, रंग-बिरंगे पटाखे और पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ी हुई है।पटाखों की कीमत 120 रुपये से 2000 रुपये तक है, और मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हैं। कमल के फूल, रुई की बत्तियाँ, करंज तेल और मिट्टी के दीपक की मांग भी बढ़ी है।