भिवाड़ी पुलिस जिले में ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत शेखपुर अहीर थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने शुक्रवार सुबह 8:00 बजे बताया की साइबर ठग तालीम निवासी माजरा पिपली को गिरफ्तार किया गया है। यह टॉय कारों की फोटो वीडियो और बुकिंग चार्ज की प्रक्रिया भेज कर सस्ते दाम पर गाड़ी देने का झूठा प्रलोभन देकर ठगी करता था।