चकरनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला महानन्द में रामहल्ला कार्यक्रम में रातभर भगवान का गुणगान किया गया, पूरा गांव मदमग्न हो गया
ग्राम नगला महानन्द में 24 घण्टे तक चलने वाले रामहल्ला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें हरे राम और हरे कृष्णा नाम का जाप करते हुए उनकी महिमा का गुणगान रातभर चलता देखा गया।भक्त मंडली ने सुर बदलकर बड़ी लह के साथ पूरे गाँव के लोगों को मदमग्न कर दिया।उक्त कार्यक्रम आज शनिवार सुबह करीब 8 बजे तक लगातार चलता देखा गया।