पखांजूर: पखांजूर में दुर्गा पूजा की तैयारी के तहत नगर को किया गया रोशन, आज से शुरू हुआ दुर्गा उत्सव
जिले के पखांजूर को मिनी बंगाल के नाम से जाना जाता है जहाँ हर साल दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता जाता है जिसके लिए शहर को लाइटों से सजाया गया पूरा पखांजूर को पूजा की तौयारी में जगमग किया गया।आज से शुरू हुआ दुर्गा उत्सव।