गोंडा: काम के दबाव से परेशान बीएलओ ने खाया ज़हर, हालत नाज़ुक
Gonda, Gonda | Nov 25, 2025 गोंडा जिले में मंगलवार को सहायक अध्यापक (BLO) विपिन यादव द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया। हालत बिगड़ने पर गोंडा मेडिकल कॉलेज से उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। 12 बजे DM खुद अस्पताल पहुंचे और पीड़ित का हाल जाना, साथ ही लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली। जौनपुर निवासी विपिन यादव की जैतपुर माझा गांव मे BLO ड्यूटी लगी थी।