कालापीपल: ग्राम खोकरा कला में भव्य दीपोत्सव का आयोजन, मंदिर परिसर को 5000 दीपों से सजाया गया
खोकरा कला में मंगलवार को अमावस्या की पावन संध्या पर ग्राम खोखरा कला के श्री हनुमान मंदिर मढी पर दीपोत्सव समिति द्वारा भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर पाँच हज़ार दीपों की रौशनी से जगमगा उठा, जो आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा था। दीपोत्सव में ग्राम के पुरुषों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।