चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरा गांव के समीप शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान शंकर 30 वर्ष निवासी धानापुर तथा शर्मा कुमार 26 वर्ष निवासी डिग्घी के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।