बड़ा मलेहरा: खटोला गांव में कुशवाहा जाति के अलावा कोई और नहीं रह सकता, जानिए क्या है वजह
बड़ा मलहरा मुख्यालय से मात्र 7 किमी दूर स्थित खटोला गांव में आज भी कुशवाहा (काछी) समाज के अलावा कोई अन्य जाति निवास नहीं करती। मान्यता है कि जो भी अन्य जाति का व्यक्ति यहां बसने की कोशिश करता है, उसे अनहोनी का सामना करना पड़ता है। इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि यह इलाका कभी गोंड़वाना राज्य का हिस्सा था और यहां राजा सूरज शाह का शासन था। आज खंडहरों में तब्द