अम्बाला: अम्बाला में मोटा ब्याज वसूलने और ज़मीन हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी
Ambala, Ambala | Sep 16, 2025 पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला अम्बाला में मोटा ब्याज खाने व लोगों को कर्ज देकर जमीन/गहने आदि हडपने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यावही करने बारे निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार का कार्य करने वाले लोगों को चेतावनी देकर आगाह किया गया य़ा तो सुदखोरी का कार्य छोड दें या जिला अम्बाला छोड दे ।जिला अम्बाला मे ऐसा एक भी व्यकित्त ना रहे।