अलीगंज: प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस अभियान का आयोजन सीएचसी अलीगंज पर हुआ, गर्भवती महिलाओं की हुई 1 दर्जन जांचें
Aliganj, Etah | Sep 16, 2025 मंगलवार की सुबह 10से सीएचसी अलीगंज के बैठक सभागार में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस अभियान का आयोजन शुरू हुआ,जो दोपहर दो बजे तक चलेगा।इसमें आई हुई गर्भवती महिलाओं की एक दर्जन जांचे की गई।चिकित्साधीक्षक डॉ शिव कुमार ने बताया,यह आयोजन हर महीने में चार बार किया जाता है,गर्भवती महिलाओं के गर्भजोखिम को कम करने की जानकारी दी जाती है,साथ ही जांचे की जाती है।