टोंकखुर्द: पुलिस और नागरिकों ने मिलकर भटके हुए युवक को परिवार से मिलाया, 15 दिन बाद 15 घंटे में हुआ पुनर्मिलन
कन्नौद निवासी श्री सतीश द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि एक युवक भटक रहा है सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की जांच पड़ताल की तो पता चला की उक्त युवक की गुमशुदगी थाना शंभूगढ़, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) में दर्ज है। युवक की पहचान रूपलाल, निवासी ग्राम बक्या राणी माताजी आमसेर के रूप में हुई, जो 15 दिन पूर्व इलाज के लिए परिजनों के साथ रामदेवरा जाते समय