तिरोड़ी: बोथवा, महकेपार, बनेरा और जराहमोहगांव में मेलों की शुरुआत, विविध कार्यक्रमों का दर्शक उठा रहे हैं लुत्फ़
कार्तिक पूर्णिमा की रात टीपूर जलने के साथ ही तिरोड़ी और कटंगी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मेलों के आयोजन शुरू हो गए है। तिरोड़ी तहसील क्षेत्र के महकेपार, बोथवा कटंगी तहसील के ग्राम बनेरा, जराहमोहगांव में मेले की शुरूआत हो गई।गुरूवार की शाम 06 बजते ही मेले में रौनक दिखाई दी। मेले में ग्रामीणों की खरीददारी से लेकर मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है।