सरैया प्रखंड क्षेत्र के बसैठा पंचायत के गोविंदपुर प्रेजेंट बाजार पर शनिवार दिन के 2:00 बजे किसान पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 किसानों का पंजीयन हुआ वही पंजीयन करने 100 किस पहुंचे थे लेकिन 50 किस का ही पंजीयन हो सका वहीं इस मौके पर पंचायत के हल्का कर्मचारी अविनाश कुमार किसान सलाहकार दिलीप कुमार सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थितथे।।