खटीमा: रघूलिया गांव में विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब बिक्री पर दबिश देकर 310 लीटर शराब बरामद की गई
आबकारी आयुक्त प्रतिमन सिंह कन्याल के नेतृत्व में अवैध मदिरा निर्माण व बिक्री के अड्डों के समूल विनिष्टीकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक खटीमा क्षेत्र में टीम द्वारा रघूलिया गांव में अवैध शराब बिक्री तथा उनके भण्डारण स्थलों के पर दबिश दी गयी।