मैहर: रामपथगमन मार्ग लोहरौरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोपहिया वाहन सवार युवक बाल-बाल बचे
जिगहट से KJS सीमेंट प्लांट तक बन कर तैयार हुए मार्ग में सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है।उसी क्रम में लोहरौरा गाव के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से 2 पहिया वाहन सवार युवक घायल होने से बचे बाल-बाल। बड़ा हादसा टला लेकिन इस हादसे में 2 पहिया वाहन को हुआ नुक्सान।