रुढ़िवादी संयुक्त ग्रामसभा मंच के तत्वावधान में आज को टंडवा अंचल कार्यलय के समक्ष आदिवासी समाज ने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आक्रोश रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन व अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। घूसखोरी बंद करो, रैयतों का जमीन लूटना बंद करो, फर्जीवाड़ा बंद करो सीसीएल प्रबंधन बाहरी को नौकरी देना बंद करो के नारे जमकर लगाया गया। रैयतों ने कह